फूड कंटेनर और स्ट्रॉ बनाने वाली कोलकाता बेस्ड ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की मंगलवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी द्वारा आईपीओ के तहत 97 रुपए के भाव पर शेयर जारी किए गये थे और इसकी एंट्री 157 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। यानी कि आईपीओ निवेशकों को 61.86 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े और उछलकर यह 164.85 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन मार्केट बंद होने तक फिर से 152.40 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आ गया। ग्लेन इंडस्ट्रीज का 63.02 करोड़ का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-10 जुलाई तक खुला था और कंपनी के एसएमई आईपीओ को कुल 260.28 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के एसएमई आईपीओ का प्रबंधन अहमदाबाद बेस्ड प्रमुख मर्चेंट बैंकिंग कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया।