कोटा। कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट के नए उपक्रम श्रीजी हॉस्पिटल का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसन एवं ट्रोमा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश गुप्ता व श्रीजी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. नीता जिंदल ने किया। डॉ. जिंदल ने बताया कि नवनिर्मित श्रीजी हॉस्पिटल में नवजात एवं अति गंभीर शिशुओं के लिए उत्कृष्ट इलाज की व्यवस्था की गई है। हाड़ौती संभाग में गुणवत्तायुक्त एवं रियायती टरशियरी केयर एनआईसीयू एवं पीआईसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) के साथ बच्चों से संबंधित ट्रोमा की विशिष्ट सुविधाएं मिलेंगी। इसके तहत एक छत के नीचे गंभीर चोट के बच्चे के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, न्यूरोसर्जन एवं यूरोलोजिस्ट की टीम मरीज को उत्कृष्ट परिणाम देंगी। डॉ. जिंदल ने बताया कि पंाच मंजिल के हास्पिटल में 40 बेड के साथ डायलिसिस, वेंटीलेटर, सीपेप एवं बाइपैप, एलईडी ब्लू फोटो थैरेपी, ब्लेंडर, ईकोकार्डियोग्राफी व समय से पूर्व जन्मे बच्चों के लिए विशिष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। - नि.सं.