जयपुर। ग्रेनाइट और मार्बल पर जीएसटी कर दर 28 प्रतिशत को कम किए जाने की मांग को लेकर राजस्थान की समस्त मार्बल एवं ग्रेनाइट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर मार्बल और ग्रेनाइट पर तय की गई कर दर 28 प्रतिशत को कम करने की मांग की गई। इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी, शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चितौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने मार्बल एवं ग्रेनाइट पर 28 प्रतिशत कर दर घोषित किए जाने पर चिंता प्रकट करते हुए शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि यह राजस्थान का प्रमुख उद्योग संकटग्रस्त नहीं हो। इस संबंध में वे केंद्रीय वित्त मंत्री से विस्तृत चर्चा करेंगीं। साथ ही अगर आवश्यकता महसूस हुई तो वह स्वयं दिल्ली जाकर मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग को संकट से बचाने का पूरा प्रयास करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किशनगढ़ मार्बल एसोएिसशन के अध्यक्ष सुरेश टाक, चित्तौडग़ढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष भागचंद्र मूंदड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पुन: आश्वस्त किया कि वे इस विषय को जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेंगी। शिष्टमंडल में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, मार्बल गैंगसा एसोसिएशन राजसमंद अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, सचिव रवि शर्मा, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष शरत कटारिया, विजय गोधा, चित्तौडग़ढ़ मार्बल लघु उद्योग अध्यक्ष सोहन पुंगलिया, विपिन लढ़ा, हरीश ईनाणी, जालौर से सुमेर, सोहन अग्रवाल, धर्मेद्र, मार्बल मर्चेंट एसोसिएशन मकराना से महेंद्र गेलड़ा एवं गोरधन आदि शामिल थे। -कार्यालय संवाददाता