बीकानेर। बीकानेरवासियों के लिए अब दिल्ली ज्यादा दूर नहीं है, क्योंकि बीकानेर संभाग मुख्यालय से दिल्ली के लिए हवाई सेवा जून माह में शुरू हो जाएगी। नाल के सिविल एयरपोर्ट से एयर इंडिया का 70 सीटर विमान बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होगा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि इससे देश की राजधानी दिल्ली से बीकानेर आवागमन में कम समय लगने के साथ बीकानेर के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए पर्यटन की दृष्टि से बीकानेर एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा। पिछले दिनों बीकानेर में कलेक्टर, सिविल एयरपोर्ट इंचार्ज व एसपी समेत उच्चाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस में दिल्ली और जयपुर के अधिकारियों ने हवाई सेवा संबंधित तैयारियों के दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया बीकानेर के इंचार्ज राधेश्याम मीणा व सहायक इंचार्ज मनोज चौधरी के निर्देशन में विमान सेवा चालू करने संबंधी कार्यवाही चालू कर दी गई। सरकार द्वारा सब्सिडी देने के बाद यात्रियों के लिए प्रति सीट किराया 2170 और 2250 रुपए तय किया है। टर्मिनल मैनेजर संजय वर्मा के नेतृत्व में टर्मिनल की सफाई व विमान सेवा शुरू करने से पहले इसे नया रूप देने का कार्य जारी है। गौरतलब है कि 1 अपे्रल, 2017 को बीकानेर से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय संपर्क उड़ानों का शुभारंभ करते हुए जून, 2017 में सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। -निजी संवाददाता