भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास ने कमजोर वर्ग के लोगों को रियायती दर पर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि न्यास की तिलक नगर योजना के निकट हलेड मार्ग पर 244 बीघा भूमि पर चार श्रेणी के भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे।
न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने कि शहर के सबसे निकट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय योजना में करीब 2 हजार 156 ्रआवासीय भूखंड है। इनमें सबसे अधिक 1500 के भूखंड कम आय वर्ग के लोगों को मात्र 37 हजार रुपए में आवंटित किए जाएंगे। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2017 है। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने योजना की पंजीयन पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार की आवासीय सुविधाओं के साथ पार्क सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी। इस योजना के फार्म शहर के चार बैंकों में उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, एयू स्माल फाइनेंस बैंक व इंडसइंड बैंक में फार्म मिलना शुरू हो गए हैं। न्यास ने फार्म का शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया है। इस बारे में न्यास सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि आवासीय भूखंड का आवंटन कैटेगरी के अनुसार आवश्यक हुआ तो लॉटरी से किया जाएगा।
-निजी संवाददाता