कोटा। वसुधा फिजियोथैरेपी एंड फिटनेस सेंटर की निदेशक डॉ. वसुधा मेड़तवाल ने एक बच्चे को गर्दन की मस्कुलर डिस्ट्रोफी नामक बीमारी से निजात दिलाई है। सेंटर की निदेशक डॉ. वसुधा मेड़तवाल ने बताया कि नरेंद्र गुर्जर निवासी स्वामी विवेकानंद नगर को शुरू से ही मस्कुलर डिस्ट्रोफी की बीमारी थी। इस बीमारी के कारण मरीज की गर्दन व हाथों की मांसपेशियां खराब हो चुकी थी। इस कारण मरीज की गर्दन टेढ़ी व हाथ तिरछे हो गए थे। मरीज के परिजनों ने शहर के प्रमुख अस्पतालों में उसे दिखाया, लेकिन उसे इस बीमारी से निजात नहीं मिली। इसके बाद वसुधा फिजियोथैरेपी एंड फिटेनस सेंटर में डॉ. मेड़तवाल ने फिजियोथैरेपी की विभिन्न तकनीक के माध्यम से नरेंद्र गुर्जर की गर्दन को 15 दिनों में सीधा कर दिया। अब नरेंद्र गुर्जर हाथ व गर्दन को आराम से हिला सकता है। -निजी संवाददाता