कोटा। कोचिंग नगरी में रियल एस्टेट फर्मों के नगर निगम को दिए बकाया यूडी टैक्स के चेक बाउंस हो गए हंै। जानकारी के अनुसार कई बिल्डरों ने यूडी टैक्स चुकाने के लिए कोटा नगर निगम को चेक दिए थे, लेकिन लाखों रुपए के यह चेक बाउंस हो गए हंै। निगम प्रशासन ने बकाया यूडी टैक्स वसूली करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई की थी। इस दौरान झालावाड़ रोड स्थित बघेरवाल गु्रप, पुखराज गु्रप और एलीमेंट इंफोटेक गु्रप ने निगम को यूडी टैक्स के अग्रिम तिथि के चेक दिए थे, लेकिन ये चेक बाउंस हो गए हंै। राजस्व अनुभाग ने उपायुक्त व आयुक्त को इसकी सूचना दे दी है, जिसके बावजूद निगम इन बिल्डरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा मार्च माह में यूडी टैक्स की वसूली का अभियान चलाया था। इस दौरान बघेरवाल गु्रप ने 49.59 लाख रुपए के दो चेक, पुखराज गु्रप ने 5.22 लाख रुपए के दो चेक तथा एलीमेंट इन्फोटेक गु्रप ने 3.52 लाख रुपए का अग्रिम तिथि का चेक दिया था। निगम ने पुखराज गु्रप व एलीमेंट इन्फोटेक गु्रप के तीनों चेक अपने बैंक खाते में लगाए। संबंधित बिल्डर गु्रप के खाते में पैसा नहीं होने के कारण बैंक ने इन चेकों को लौटा दिया। इससे पूर्व बघेरवाल गु्रप के भी 49.59 लाख रुपए के दो चेक बाउंस हो चुके हंै।