भरतपुर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर आेपी जैन की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याआें पर मंथन हुआ। इसमें पुराने औद्योगिक क्षेत्र की खेमकरण तिराहे से जघीना सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पूर्व में भी की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई न होने पर जैन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को शीघ्र ठीक कराने एवं माल गोदाम रोड से कृषि उपज मंडी गेट तक की रोड की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक में पुराने औद्योगिक क्षेत्र की भूमि का रीको के नाम नामांतरण एवं बृज औद्योगिक क्षेत्र की भूमि का सीमाज्ञान कराने के निर्देश तहसीलदार भरतपुर को दिए। आरएफसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि उनके कार्यालय में कोई ऋण पत्रावली लंबित नहीं हैं। बैठक में बताया कि औद्यौगिक क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग नं$ 38 पर रेलवे आेवरब्रिज निर्माण के संबंध में उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल एवं रीको के आरएम आगरा के मंडल रेल प्रबंधक से मिले तो उन्होंने आेबरब्रिज की उपयोगिता दर्शाते हुए राज्य सरकार से सहमति चाही। इसके लिए कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार की सहमति के लिए पत्र भेजकर स्वीकृत कराने का निर्णय लिया गया। खाद्य पदार्थों के नियमित नमूने लें: एक अन्य बैठक में जिला रसद विभाग अधिकारी आेपी जैन ने खाद्य पदार्थों की मिलावट रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के नियमित नमूने लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
-निजी संवाददाता