ई - पेपर Subscribe Now!
ePaper Subscribe Now!
Download Android Mobile App
Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi
15-01-2025
इक्विटी मार्केट में व्यापक वोलेटिलिटी के बीच इंवेस्टर तेजी से म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) को बंद कर रहे हैं। दिसंबर 2024 में ही रिकॉर्ड 45 लाख SIP बंद हुई हैं व यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले मई 2024 में 44 लाख SIP बंद हुई थी। दिलचस्प रूप से रिकॉर्ड संख्या में बंद हुई SIP व मार्केट में करेक्शन के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 26459 करोड़ रुपये का इन्फ्लो दर्ज किया गया है। बंद की गई SIP का इंपेक्ट म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जुडऩे वाले नेट एक्टिव SIP अकाउंट्स की संख्या पर पड़ा है व दिसंबर 2024 में केवल 9 लाख नए SIP अकाउंट्स का एडीशन हो पाया है जो पिछले 7 महिनों में मिनिमम एडीशन है। एक्सपटर्स का कहना है कि शेयर बाजारों में गिरावट के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में बाजारों से जुडऩे वाले इंवेस्टर संभवतया घबराने लगे हैं। यही कारण है कि बंद की जा रही SIP की संख्या बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2024 में लगातार तीसरे महिने निफ्टी-50 इंडेक्स में मंथली लेवल पर गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं जनवरी 2025 के अधिकतरों दिनों में भी बाजारों में गिरावट ही देखने को मिली है। 26277 के रिकॉर्ड लेवल से अब तक निफ्टी-50 इंडेक्स में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। गौरतलब है कि SIP रिलेटेड डाटा से आम तौर पर रिटेल इंवेस्टरों के बिहेवियर का इंडिकेशन मिलता है। बंद की गई SIP की संख्या बढऩे के साथ ही नए ओपन हुए SIP अकाउंट्स की संख्या में जुलाई 2024 में 73 लाख के पीक लेवल्स के मुकाबले दिसंबर 2014 में घटकर 54 लाख ही रह गई।
जालसाजी, धोखाधड़ी, झांसेबाजी, ठगी, वायदा-खिलाफी एवं हेराफेरी शब्दों पर आश्रित जिस परिवेश में हम रहना सीख रहे हैं उसे अंग्रेजी में Manipulation के नाम से......
संसार में जितने भी धर्म है, वे सभी गृहस्थ आश्रम में प्रवृत्तों के लिये हैं। जो योगी है, धर्म की साधना जिसके जीवन का प्रमुख उद्देश्य है, उसको कुछ अन्य करने की...
विकास के नये दौर को हम जिस तरह Labour v/s Leisure (परिश्रम के स्थान पर आराम) इकोनॉमी और उससे पैदा होने वाली बेरोजगारी बढ़ाने वाली समाज व्यवस्था के नाम से...
जब कोई देश Global Capitalist System की व्यवस्था को अपना लेता है तो वहां पूंजी प्रधान ऐसे अनेक घटनाक्रम घटित होते चले जाते हैं जो दिखने में व्यक्ति की सफलता......
जब कोई देश Creative के स्थान पर Distributive Capitalism या जो रुपैया जमा है उसे ही नहीं वरन अप्रत्याशित उधार लेकर विकास करने की प्रक्रिया को अपनाते हुए गति......