टेक दिग्गज एप्पल ने घोषणा की कि कंपनी भारत में अपने तीसरे ऑफिशियल स्टोर को बेंगलुरु में 2 सितंबर को ओपन करने जा रही है, जिसका नाम ‘एप्पल हेबल’ होगा। इससे पहले कंपनी के भारत में दो रिटेल स्टोर एप्पल बीकेसी और एप्पल साकेत मुंबई और नई दिल्ली में मौजूद हैं। यह ओपनिंग देश में एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार के रूप में देखी जा रही है, जो भारत में अधिक से अधिक ग्राहकों को एप्पल प्रोडक्ट को देखने और खरीदने के नए तरीके प्रदान करेगा। साथ ही, बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में एप्पल की असाधारण सेवा का व्यक्तिगत रूप से अनुभव कराएगा। कंपनी के अनुसार कि एप्पल हेबल के लिए बैरिकेड का आज सुबह अनावरण किया गया। भारत के राष्ट्रीय पक्षी और गौरव के प्रतीक मोर से प्रेरित समृद्ध, जीवंत पंखों से सजी यह कलाकृति भारत में एप्पल के तीसरे स्टोर का जश्न मनाती है। टेक दिग्गज ने कहा कि एप्पल हेबल में ग्राहक एप्पल के संपूर्ण प्रोडक्ट लाइनअप को एक्सप्लोर कर सकेंगे और नए फीचर्स एक्सपीरियंस कर सकेंगे। साथ ही, स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और डेडिकेटेड बिजनेस टीम से एक्सपर्ट सपोर्ट भी पा सकेंगे। ग्राहक इस नए स्टोर में टुडे एट एप्पल सेशन में भी शामिल हो सकेंगे।