थाईलैंड के लिये भारत एयर पैसेंजर्स के मामले में दूसरा बड़ा इंटरनेशनल मार्केट है। जून और जुलाई, 2025 में समर सीजन के दौरान यह देखा गया। ग्लोबल रिसर्च एजेंसी ओएजी के डेटा के अनुसार प्री-कोविड भारत छठा बड़ा इंटरनेशनल एयरलाइंस मार्केट था लेकिन अब वह जापान, हांगकांग, सिंगापुर और मलेशिया को पीछे छोड़ चुका है। अब चीन के बाद ही उसका नम्बर है। भारत से हाई ग्रोथ के चलते थाईलैंड को विदेशी पर्यटकों के मामले में राहत की सांस मिली है। चीन के अलावा भारत ही समर सीजन में ऐसा देश रहा जिसे 2.2मिलियन सीट्स ऑफर की गई। समर, 2024 की तुलना में थाईलैंड और भारत के बीच सीट्स तीस प्रतिशत बढ़ी।