ग्लोबल एआई रेस में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में अरविंद श्रीनिवास के नेतृत्व वाले परप्लेक्सिटी एआई ने ओपनएआई के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए एप्पल ऐप स्टोर पर फ्री ऐप्स में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह तेज उछाल टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल के साथ एक रणनीतिक गठबंधन के बाद देखा गया, जिसमें एयरटेल अब अपने ग्राहकों को प्रीमियम परप्लेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसकी कीमत 17,000 रुपए प्रति वर्ष है। परप्लेक्सिटी प्रो के जरिए जीपीटी-4.1, ग्रोक 4 और इमेज जेनरेशन टूल्स जैसे कई स्टेट-ऑफ-द आर्ट एआई मॉडल तक पहुंच संभव हो पाई है। इसके अतिरिक्त, यह भुगतान न करने वाले यूजर्स को कंपनी के एक्सक्लूसिव कॉमेट ब्राउजर तक शीघ्र पहुंच प्रदान करता है, जो वर्तमान में केवल इनवाइट पर ही उपलब्ध है। हालांकि परप्लेक्सिटी आईओएस चार्ट में सबसे ऊपर है, फिर भी चैटजीपीटी अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर सबसे लोकप्रिय ऐप है, जहां परप्लेक्सिटी अभी तक दिखाई नहीं दिया है। एक और मजबूत दावेदार, गूगल का जेमिनी है, जो वर्तमान में ऐप स्टोर के फ्री ऐप्स की सूची में पांचवें स्थान पर है।