ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल बुकिंग डॉट कॉम और एसेंचर की जॉइंट रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि वर्ष 2025 अंत तक ही इंटरनेशनल ट्यूरिस्ट की संख्या प्री-कोविड के स्तर को पार कर पायेगी। विदेशी पर्यटकों के लिये भारत में देने के लिये बहुत कुछ है। इसलिये वे भारत की ओर आकर्षित होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार टॉप टेन सर्च में नये देश भी शामिल हुए हैं। जैसे हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, इटली, नीदरलैंड। इन देशों से भी पर्यटकों का रुझान देखने को मिल सकता है। सूची में अमेरिका का नाम है, जहां से सर्च अभी 2019 के स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। भारत में डोमेस्टिक और आउटबाउंड ट्रेवल तो प्री-कोविड लेवल को पर कर रहा है लेकिन एफटीए (फॉरिन ट्यूरिस्ट अराइवल्स)को अभी वह संख्या पार करनी है। सम्भव है कि अगले वर्ष ये आंकड़ा प्राप्त हो पाये। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के डेटा के अनुसार जनवरी-जून, 2024 के बीच करीब 1.5 करोड़ भारतीयों ने इंटरनेशनल ट्रेवल किया और यह संख्या वर्ष 2019 की 1.3 करोड़ की संख्या से 12 प्रतिशत अधिक है। चालू वर्ष के पहले हाफ में एफटीए 47.8 लाख रहा है, जबकि 2019 की समान अवधि में यह 53 लाख रहा था। इससे ट्रेवल इंडस्ट्री चिंतित है और सरकार से देश के प्रमुख डेस्टीनेशंस को विदेशों में प्रचारित करने का आग्रह कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में विदेशी पर्यटन को बढ़ाने का पूरा मसाला है। डिजिटल मार्केटिंग, क्रिएटिव कंटेंट के साथ भारत को प्रस्तुत करने की जरूरत ज्यादा है। जिस प्रकार वियतनाम ने ट्यूरिज्म डवलपमेंट स्ट्रेटजी 2030 बनाई है और करीब 3.5 करोड़ इंटरनेशनल विजिटर्स को आकर्षित करने का लक्ष्य है, जापान ने थ्री ईयर ट्यूरिज्म प्लान डवलप किया है, जिसके तहत वह हाई वैल्यू ट्रेवलर्स को फोकस रहा है, थाईलैंड अमेजिंग थाईलैंड गे्रंड ट्यूरिज्म ईयर 2025 के साथ आगे आया है, उसी प्रकार भारत को मजबूत स्ट्रेटजी डवलप करनी होगी। इन्डिया ग्लोबल डेस्टीनेशन की अपील रखता है। हमारे पास देने के लिये यूनिक एक्सपीरियंस है, जो दुनिया के किसी देश के पास नहीं है। गौरतलब है कि 2023 में ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म सेक्टर ने ओवरऑल जीडीपी में 6.5 प्रतिशत का योगदान किया था। 2019 से यह डेटा करीब दस प्रतिशत अधिक है। इंडस्ट्री 2028 तक यह आंकड़ा 231.6 बिलियन डॉलर से 512 बिलियन डॉलर पर पहुंचाने की उम्मीद कर रहा है। इससे जॉब क्रिएशन को शानदार बढ़ावा मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा सर्च किये गये लोकेशंस में हैम्पी, लेह, जैसलमेर, उदयपुर, ऋषिकेश, खजुराओ, अमृतसर, जोधपुर, वाराणसी, जयपुर, पुष्कर और दार्जलिंग रहे हैं।