अमीरा शाह के नेतृत्व वाली डायग्नोस्टिक्स चेन मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 19.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ कंपनी के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा कम होकर 29.23 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 36.52 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है, लेकिन आय में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 4.13 प्रतिशत बढक़र 345.29 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 331 करोड़ रुपए पर थी। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अधिक ऑपरेटिंग लागत के कारण मुनाफे पर दबाव देखा गया है। मार्च तिमाही के दौरान कुल व्यय सालाना आधार पर 11.74 प्रतिशत बढक़र 316.21 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 283 करोड़ रुपए था।