वॉलमार्ट ओंड ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट क्विक कॉमर्स यूनिट फ्लिपकार्ट मिनट्स का विस्तार सीमित कर रही है। टॉप छह से आठ शहरों में ही विस्तार किया जायेगा। फ्लिपकार्ट मिनट्स इटरनल के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट, स्विगी इन्स्टामार्ट, जेप्टो, बिगबास्केट बीबी नाओ और अमेजॉन नाओ के साथ कम्पीट कर रही है। वर्तमान में वह देश के चौदह शहरों में काम कर रही है और उसके पास करीब तीन सौ डार्क स्टोर्स का नेटवर्क है। अक्टूबर तक यह संख्या 500 से 550 तक पहुंचाने का टारगेट है। फ्लिपकार्ट गु्रप चीफ एक्जीक्यूटिव के अनुसार मिनट्स के पास ईयर एंड तक करीब 800 डार्क स्टोर्स हो सकते हैं। 90 प्रतिशत से अधिक क्विक कॉमर्स वॉल्यूम्स टॉप 8 सिटीज से जेनरेट हो रहे हंै। इसमें से भी बल्क ऑर्डर दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई और बैंगलुरु से आता है। उनके अनुसार वे अपनी राइवल स्विगी के समान काफी सावधानी से विस्तार की मंशा रख रहे हैं। अपनी एन्यूअल बिग बिलियन डेज सेल से पहले डार्क स्टोर्स की संख्या को बढ़ाने का लक्ष्य है। सीमित रूप से छह से आठ शहरों में विस्तार का कारण बेन एंड कम्पनी और फ्लिपकार्ट की जॉइंट रिपोर्ट हो सकती है। मार्च,2025 की रिपोर्ट के अनुसार इन्डिया ई-कॉमर्स ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (जीएमवी) 2024 में 10-12 प्रतिशत रही जबकि 2023 में यह करीब 20 प्रतिशत रही थी। कन्जम्पशन लेवल स्ट्रेस में रहा और इस कारण ऑर्डर कम रहे। इस कारण टॉप क्विक कॉमर्स कम्पनियों ने एक्सपेंशन को काफी सावधानी से करने का विचार किया हो सकता है।