मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी जेपी इन्फ्रा ने कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। जेपी इन्फ्रा ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कई रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं। जेपी इन्फ्रा के प्रबंध निदेशक शुभम जैन ने कहा कि करीना कपूर एक ऐसा नाम हैं जो शान, वैभव और उत्कृष्टता से परिपूर्ण हैं। ये गुण जेपी इन्फ्रा के दर्शन के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। करीना कपूर ने कहा कि जेपी इन्फ्रा के साथ जुडक़र मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसा ब्रांड है जिसने रियल एस्टेट उद्योग में लगातार मानकों को बढ़ाया है। इससे पहले मुंबई स्थित रुनवाल रियल्टी ने कहा कि कंपनी ने अभिनेत्री सोनम कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। रुनवाल रियल्टी के प्रबंध निदेशक संदीप रुनवाल ने कहा कि ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सोनम कपूर लक्जरी रियल एस्टेट में कंपनी के व्यापक प्रयास का चेहरा होंगी। रुनवाल रियल्टी ने पिछले 45 वर्षों में 50 से अधिक परियोजनाएं विकसित की हैं। यह रियल एस्टेट के आवास, कार्यालय और खुदरा क्षेत्रों में कार्यरत है।