द अल्टीमेट इन्डिया दुनियाऑनलाइन गु्रप कम्पनी ने नॉर्थ सिक्किम पैकेज लांच किया है। सात रात / आठ दिन की अवधि वाले पैकेज के तहत लाचेन,लाचुंग, गंगटॉक और दार्जलिंग की सैर का अवसर मिलेगा। पैकेज के पहले दिन गंगटॉक पहुंचेंगे। दूसरे दिन यहां पर सोमगो लेक, बाबा मंदिर की विजिट होगी। तीसरे दिन गंगटॉक से लाचेन जायेंगे। चौथे दिन लाचेज में गुरुडोंगमार लेक की विजिट रहेगी फिर लाचुंग डिपार्चर होगा। पांचवे दिन लाचुंग से युगथांग और फिर गंगटॉक आ जायेंगे। छठे दिन यहां से दार्जलिंग के लिये प्रस्थान करेंगे। सातवे दिन दार्जलिंग में साइटसीइंग रहेगी और फिर आठवे दिन यहां से होमटाउन के लिये डिपार्चर होगा। ट्विन बेसिस पर प्रति व्यक्ति कॉस्ट 16999 रुपये है। मिनिमम छह व्यक्तियों के लिये यह ट्यूर प्राइस रहेगी। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर- 99542 49397, 98688 72444 पर कॉल किया जा सकता है।