TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

07-08-2025

‘Price Maker’ नहीं... ‘Price-Taker’ है कंपनी!

  •  बुधवार के अंक में जेएसडब्ल्यू सीमेंट लि. के खराब कैपेसिटी युटिलाइजेशन के नेगेटिव फेक्टर का एनालिसिस किया गया था व आज कंपनी के कमजोर रियलाइजेशंस या कहें तो कमजोर एवरेज सेलिंग प्राइस की स्थिति से इंवेस्टरों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सीमेंट रियलाइजेशन 225 रुपए प्रति 50 किलो बैग रहा जो इस दौरान 263 रुपए प्रति 50 किलो बैग के ऑल-इंडिया एवरेज रियलाइजेशन की तुलना में करीब 15% कम है। कम सीमेंट कैपेसिटी व एवरेज से कम युटिलाइजेशन से कंपनी की Pricing Power एक तरह र्से Zero हो जाती है। यही कारण है कि कंपनी का सीमेंट रियलाइजेशन ऑल-इंडिया एवरेज से काफी कम है। यही नहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी के कुल 12.6 मिलियन टन के सेल्स वॉल्यूम में 42%  GGBS Cement (Ground Granulated Blast Furnace Slag Cement) का रहा जिसका रियलाइजेशन नॉर्मल सीमेंट की तुलना में 15-18% कम होता है। उक्त सभी फेक्टर जेएसडब्ल्यू सीमेंट को एक टियर-2 सीमेंट कंपनी की केटेगरी में शामिल कर देते हैं व बगैर किसी प्राइसिंग पॉवर होने की स्थिति में कंपनी को ‘Price-Maker’ नहीं बल्कि ‘Price-Taker’ कहा जा सकता है व इंवेस्टमेंट के लिहाज से इनमें से कौन-सी कंपनी बेहतर होती है, यह बतलाने की आवश्यकता नहीं है। (कल के अंक में पढ़ें कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस व भारी-भरकम डेब्ट का एनालिसिस)

Share
‘Price Maker’ नहीं... ‘Price-Taker’ है कंपनी!

 बुधवार के अंक में जेएसडब्ल्यू सीमेंट लि. के खराब कैपेसिटी युटिलाइजेशन के नेगेटिव फेक्टर का एनालिसिस किया गया था व आज कंपनी के कमजोर रियलाइजेशंस या कहें तो कमजोर एवरेज सेलिंग प्राइस की स्थिति से इंवेस्टरों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सीमेंट रियलाइजेशन 225 रुपए प्रति 50 किलो बैग रहा जो इस दौरान 263 रुपए प्रति 50 किलो बैग के ऑल-इंडिया एवरेज रियलाइजेशन की तुलना में करीब 15% कम है। कम सीमेंट कैपेसिटी व एवरेज से कम युटिलाइजेशन से कंपनी की Pricing Power एक तरह र्से Zero हो जाती है। यही कारण है कि कंपनी का सीमेंट रियलाइजेशन ऑल-इंडिया एवरेज से काफी कम है। यही नहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी के कुल 12.6 मिलियन टन के सेल्स वॉल्यूम में 42%  GGBS Cement (Ground Granulated Blast Furnace Slag Cement) का रहा जिसका रियलाइजेशन नॉर्मल सीमेंट की तुलना में 15-18% कम होता है। उक्त सभी फेक्टर जेएसडब्ल्यू सीमेंट को एक टियर-2 सीमेंट कंपनी की केटेगरी में शामिल कर देते हैं व बगैर किसी प्राइसिंग पॉवर होने की स्थिति में कंपनी को ‘Price-Maker’ नहीं बल्कि ‘Price-Taker’ कहा जा सकता है व इंवेस्टमेंट के लिहाज से इनमें से कौन-सी कंपनी बेहतर होती है, यह बतलाने की आवश्यकता नहीं है। (कल के अंक में पढ़ें कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस व भारी-भरकम डेब्ट का एनालिसिस)


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news