जयपुर बेस्ड प्रमुख एनबीएफसी कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जुलाई को ओपन होकर 31 जुलाई को बंद होगा। कंपनी द्वारा आईपीओ में 1.04 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 56 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 175.02 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 22.47 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू बढक़र 248.04 करोड़ रुपए हो गई जिस पर 36.01 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया गया है। गौरतलब है कि लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के रूरल, सेमी अर्बन व अर्बन एरियाज में 30 सितंबर 2024 तक 139 ब्रांचेज के नेटवर्क के माध्यम से एमएसएमई, व्हीकल, कंस्ट्रक्शन व अन्य विभिन्न प्रकार के लोन मुहैया करवाती है।