महाराष्ट्र के पनवेल बेस्ड स्पेब एडहेसिव्स लिमिटेड प्रमुख रूप से एडहेसिव की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य प्रमुखता से करती है, जिसका 33.73 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए 1 दिसंबर 2025 को ओपन हो गया है, जो 3 दिसंबर 2025 को बंद होगा। स्पेब एडहेसिव्स लिमिटेड के एमडी गौरव विठलानी व प्रमोटर कीर्ति विठलानी के अनुसार उनकी कंपनी सॉल्वेंट बेस्ड सिंथेटिक रबर एडहेसिव (चिपकने वाले प्रोडक्ट) बनाने और उनके डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करती है। कंपनी पानी आधारित और सॉल्वेंट आधारित दोनों तरह के एडहेसिव उपलब्ध कराती है। खास तौर पर सॉल्वेंट-बेस्ड एडहेसिव में यह पॉलीक्लोरोप्रिन बेस्ड और स्क्चस् (स्टाइरीन-ब्यूटाडाइन-स्टाइरीन) बेस्ड एडहेसिव बनाने के लिए जानी जाती है, जो इंडस्ट्रीज में मजबूत बॉन्डिंग के लिए लोकप्रिय हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मल्टी-परपज एडहेसिव, स्प्रे-ग्रेड एडहेसिव, प्रीमियम बॉन्डिंग एडहेसिव, डक्टिंग और इंसुलेशन एडहेसिव, वुडवर्किंग एडहेसिव, फुटवियर-ग्रेड एडहेसिव और जनरेटर सेट में इस्तेमाल होने वाले एडहेसिव शामिल हैं। कंपनी बी2बी बिजऩेस मॉडल पर काम करती है और अपने उत्पाद पैकेजिंग, ऑटोमोटिव, फुटवियर, कंस्ट्रक्शन, वुडवर्किंग और फर्नीचर जैसी कई इंडस्ट्रीज को सप्लाई करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है, जहां इसकी इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी 12,000 लीटर प्रतिदिन है। कंपनी का यह आईपीओ 33.73 करोड़ रुपए का एक बुक बिल्ड इश्यू है। यह 27.18 करोड़ रुपए के मूल्य वाले 49 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6.55 करोड़ रुपये के 12 लाख ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 52-56 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी का शेयर 8 दिसंबर को एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होना संभावित है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 45.54 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 5.89 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। वहीं अप्रैल-सितंबर 2025 तक कंपनी ने 25.04 करोड़ रुपए की रेवेन्यू के साथ 3.65 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। आईपीओ में से प्राप्त राशि में से 20.44 करोड़ रुपये रायगढ़ (महाराष्ट्र) में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित करने में खर्च किए जाएंगे, जिसके जरिये कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी। साथ ही सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा। मुंबई बेस्ड यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।