प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बीएसई का शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-मार्च अवधि में बीएसई की कुल आय एक साल पहले के 543.3 करोड़ रुपये से बढक़र 926.4 करोड़ रुपये हो गई। एक्सचेंज ने पांच रुपये का विशेष लाभांश और 18 रुपये का सामान्य लाभांश घोषित किया है, जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश होगा। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, बीएसई का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 404 करोड़ रुपये से तीन गुना होकर 1,322 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष में इसकी कुल आय दोगुनी होकर 3,236 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,596 करोड़ रुपये थी। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्च, 2025 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढक़र 2,650 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,488 करोड़ रुपये था। एनएसई ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 4,397 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,080 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत कम है। एनएसई के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की। इसमें 11.46 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का विशेष एकमुश्त लाभांश शामिल है।