वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल समूह ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी 10.44 फीसदी हिस्सेदारी 2,712 करोड़ रुपये में बेच दी। अमेरिका स्थित कार्लाइल समूह ने अपनी सहयोगी कंपनी क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी के जरिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 2.71 करोड़ से ज्यादा शेयर या 10.44 फीसदी हिस्सेदारी बेची। शेयर बाजारों में अलग-अलग हुए थोक सौदों के अनुसार क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी ने एनएसई पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 1.73 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे। उसने बीएसई पर आठ किस्तों में 98.07 लाख शेयर बेचे। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का निपटान 1,000.20 रुपये प्रति शेयर की औसत मूल्य पर किया गया, जिससे सौदे का कुल मूल्य 2,712.97 करोड़ रुपये हो गया। बीएसई पर निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटक महिंद्रा एमएफ, नोमुरा फंड्स आयरलैंड, और ओसाका, जापान स्थित दाइवा हाउस इंडस्ट्री सहित अन्य कंपनियां पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की खरीदार रहीं। एनएसई पर सोसाइटी जनरल, गोल्डमैन शैक्स, मॉर्गन स्टेनली, केनरा रोबेको एमएफ, एचडीएफसी बैंक, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, अजीम प्रेमजी की निवेश शाखा प्रेमजी इन्वेस्ट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस खरीदार रहे। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 4.29 प्रतिशत बढक़र 1,053.50 रुपये पर बंद हुए।