इसीलिये हॉस्पीटेलिटी इंडस्ट्री भी ट्रैवलर्स की पसंद के अनुसार प्रॉपर्टीज डिजाइन कर रही हंै। हयात सेंट्रिक, जूहू में ऐसी ही एक प्रॉपर्टी ऑफर की गई है। हयात सेंट्रिक , जुहू के जनरल मैनेजर के अनुसार इस बार विंटर सीजन में हम यंग ट्रैवलर्स की चॉइस में शिफ्ट देख रहे हैं। वे ट्रेडीशनल लग्जरी से मीनिंगफुल एक्सपीरियंस को प्रिफरेंस दे रहे हैं। केवल डिस्काउंट नहीं, लोकल कल्चर, पैट-फे्रन्डली स्टे, यूनिकनैस, पर्सनल टच, फ्लेक्जीबिलिटी, डिजिटल फे्रन्डली स्पेस टॉप चॉइस पर है। फूड को लेकर भी ट्रैवलर्स की चॉइस बदली है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बुटिक स्टे, वैलनैस रीट्रीट्स, लग्जरी होम स्टे पापूलर चॉइस बन रहे हैं। इंडस्ट्री भी इसके अनुसार सर्विस देने का प्रयास कर रही है।