अमेजॉन फेस्टीवल सीजन में बम्पर सेल्स प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है। जीएसटी स्लैब में कटौति के कारण प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे, ऐसे में वेतनभोगी कन्ज्यूमर्स की ओर से ज्यादा परचेज होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, ड्यूरेबल्स, स्मार्टफोंस के अलावा एथनिक एपेरल्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, कॉस्मेटिक्स आदि की बिक्री भी बेहतर रहने की उम्मीद है। अमेजॉन इंडिया के कैटेगरीज वाइस पे्रसीडेंट के अनुसार गत वर्ष से बेहतर फेस्टीवल सेल्स की उम्मीद की जा रही है। सेलर्स की ओर से बेहतर एक्साइटिंग डील्स आने की सम्भावना है, जो सेल्स को और बढ़ाने का काम करेगी।