जयपुर बेस्ड कोनकॉर्ड पावरटेक सॉल्यूशंस लाइन पॉलिशर के स्पेशल गियर बॉक्स मुहैया करवाने के साथ फर्म का क्रेन सेगमेंट पर पूरा फोकस बना हुआ है। फर्म द्वारा स्टोन एवं ग्रेनाइट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में काम आने वाली मशीनों जैसे लाइन पॉलिशर, रेजिन/इपोक्सी प्लांट, ईओटी/गेंट्री क्रेन आदि के साथ स्टोन इंडस्ट्री से रिलेटेड मशीनों में मोटर्स, गियर बॉक्स व अन्य इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स मुहैया करवाने में कोनकॉर्ड पावरटेक सॉल्यूशन्स अग्रणी रूप से भूमिका निभा रहा है। कोनकॉर्ड पावरटेक सॉल्यूशंस के डायरेक्टर जितेंद्र अरोड़ा के अनुसार राजस्थान में ग्रेनाइट समेत ओवरऑल स्टोन इंडस्ट्री में माइनिंग अच्छी होने से इंडस्ट्री का प्रोडक्शन में अच्छी वृद्धि हो रही है, जिससे इंडस्ट्री में गियर बॉक्स व इससे जुड़ी मशीनरी की डिमांड में अप्रत्याशित तेजी देखने को मिल रही है। स्टोन इंडस्ट्री में मशीनीकरण की वृद्धि से गियर बॉक्स की डिमांड बढ़ रही है, क्योंकि लाइन पॉलिशर समेत विभिन्न मशीनों में गियर बॉक्स का उपयोग प्रमुखता से किया जाता है। गियर बॉक्स स्टोन इंडस्ट्री का टेक्निकल पार्ट है। अरोड़ा के मुताबिक ग्रेनाइट प्रोडक्शन की गुणवत्ता में सुधार के लिए गियर बॉक्स का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण गियर बॉक्स की डिमांड बढ़ रही है, जो इंडस्ट्री के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत है। कुल मिलाकर गियर बॉक्स इंडस्ट्री में कोनकॉर्ड ने अपनी एक अलग पहचान कायम की है। फर्म द्वारा राजस्थान समेत देशभर में बाबर कंपनी के 16 हेड व 21 हेड के स्पेशल गियर बॉक्स मुहैया करवाया जा रहा है। क्रेन सेगमेंट को भी अच्छा समर्थन मिल रहा है। क्रेन सेगमेंट में 5 टन, 10 टन, 15 टन व 20 टन के एलटी सीटी के गियर बॉक्स हर समय रेडी टू स्टॉक रहता है। फर्म द्वारा 12 महीने की और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी कोनकोर्ड द्वारा अतिरिक्त 6 माह की एक्सटेंड वारंटी दी जाती है। फर्म की तकनीकी सहयोग के मामले में सबसे तेज सर्विस है। ऑफ्टर सेल सर्विस भी अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे फास्ट है। 24 घंटे स्टॉक उपलब्ध रहने के साथ ग्राहकों को सही प्रोडक्ट का चयन करने में भी सुझाव मुहैया करवाया जाता है, जिसके कारण ग्राहकों का व्यापक समर्थन देखने को मिल रहा है। उनकी फर्म द्वारा जर्मनी, इटली व ताइवान के गियर बॉक्स, ईओटी एप्लीकेशन, एलपीएम, ब्रिज, कन्वेयर आदि की बिक्री बड़े स्तर पर की जा रही है।