श्री अग्रसेन संस्थान में गीता जी परिचय (गीता जी के गुण व रहस्यों को) समझने के लिए गीता जी की कक्षा प्रारम्भ हुई। श्री अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला एवं उपाध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि बड़ा रामद्वारा, चांदपोल के महंत रामस्नेही हरिराम जी शास्त्री के कर कमलों से गीता परिचय कक्षा का लोकार्पण हुआ । गीता परिचय कक्षा की प्रभारी सुधा गर्ग ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को शाम 4 से 6 बजे श्री अग्रसेन संस्थान, पहला पुलिया में गीता जी परिचय की कक्षा प्रारम्भ होगी, जिसमें सभी धर्म के लोग आमजन, बालक-बालिकाएं, युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते है। संत हरिराम जी महाराज ने बताया कि गीता जी को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने की आवश्यकता है। इस मौके पर हरिराम चारण रिटायर्ड आर.ए.एस., अशोक अग्रवाल सेवा भारती से, भुवनेश अग्रवाल, राजन अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल आदि उपस्थित थे।