औद्योगिक मांग निकलने से हाल ही में अरंडी तेल के भाव 500 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ गए, भविष्य में भी इसमें मदे की संभावना कम है। औद्योगिक मांग निकलने से एक माह के दौरान अरंडी तेल के भाव 500 रूपये बढक़र 14200/14300 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। अहमदाबाद मंडी में इसके भाव 500 रुपए बढक़र 13500/13600 रुपए प्रति किवंटल हो गए। बिकवाली कमजोर होने से राजस्थान की मंडियों अरंडी के भाव लूज में इसके भाव 6500/6600 रुपए प्रति कुंतल तथा गुजरात में 6300 /6400 रूपये प्रति कुंतल लूज में हो गए।सटोरिया लिवाली बिकवाली से उक्त अवधि के दौरान एनसीडीईएक्स में अरंडी वायदा में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहा। अरंडी का उत्पादन देश में मुख्य रूप राजस्थान गुजरात आंध्र प्रदेश बिहार में होता है। अरंडी उत्पादन में देश में गुजरात का प्रमुख स्थान है। देश में अरंडी का उत्पादन 18 लाख टन लगभग रह जाने की संभावना व्यक्त की गई थी जो गत वर्ष की तुलना में कम है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन एसोसिएशन के अनुसार जनवरी से मई 2025 की अवधि के दौरान तेल का निर्यात 308699 टन हुआ है। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में कम है। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय अरंडी तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना कम है बाजार 400/500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी मंडी के बीच में घूमता रह सकता है।