डॉ. विश्वरूप राय चौधरी का कैंसर जैसे गंभीर विषय पर व्याख्यान हुआ। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी की रोकथाम एवं इलाज लाइफस्टाइल एवं आहार में परिवर्तन कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सवेरे 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जो खाना है वह खा लें, उसके बाद शरीर अपने आपको स्वयं हील करने की प्रक्रिया में लग जाता है। यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। इस प्रोग्राम को गौमाया के डायरेक्टर डॉॅ. सीताराम गुप्ता , शिवम ॥द्बद्बद्वह्य के डायरेक्टर राजामुकीम एवं शिवालिक सिलिका के डायरेक्टर योगेश मित्तल ने आयोजित किया। प्रोग्राम में रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर भी एसोसिएट था। आयोजकों ने प्रोग्राम के दौरान मोटीवेशनल गुरु डॉ. पीएम भारद्वाज का अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वागत किया। प्रोग्राम में काफी बड़ी संख्या में रोटेरियन बंधुओं एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने हिस्सा लिया।