प्रौद्योगिकी कंपनी सीमेंस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत से अधिक घटकर 408 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से स्थिर और अन्य लागत बढऩे से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। कंपनी का अक्टूबर से सितंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। सीमेंस ने एक बयान में कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 649 करोड़ रुपये था। सीमेंस ने कहा कि लागत के अलावा, 2023-24 की दूसरी तिमाही में संपत्ति बिक्री से 192 करोड़ रुपये के असाधारण लाभ से मुनाफा बढ़ा था। कंपनी की परिचालन आय मार्च तिमाही में 4,259 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,152 करोड़ रुपये थी। सीमेंस के नए ऑर्डर 44 पर्सेंट बढक़र 5,305 करोड़ रुपये रहे। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी तिमाही में 3,697 करोड़ रुपये था।