काइनेटिक इंजीनियरिंग ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर काइनेटिक डीएक्स लॉन्च किया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट्स डीएक्स और डीएक्स+ में उपलब्ध है जिनकी प्राइस क्रमश: 1,11,499 और 1,17,499 रुपये है। कंपनी ने कहा है कि इनकी बुकिंग 1 हजार रुपये में शुरू हो चुकी है। डिलीवरी सितंबर 2025 से होगी। कंपनी पहले साल में 40 हजार यूनिट्स डिलीवर करने का लक्ष्य रख रही है, जिसमें शुरुआती प्रोडक्शन 35 हजार यूनिट्स तक सीमित रहेगा। इस स्कूटर को काइनेटिक की ईवी सब्सिडियरी काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स लि. ने डिजाइन किया है। इसमें 2.6 किलोवॉट की एलएफपी बैटरी है जो 3500 चार्ज साइकल तक चल सकती है। डीएक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी और डीएक्स+ की 90 किमी है। इनकी सर्टिफाइड राइड रेंज क्रमश: 102 किमी और 116 किमी है, जो क्रूज लॉक पर 150 किमी तक बढ़ सकती है। कंपनी ने कहा है कि बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, मेटल बॉडी, 12-इंच टायर्स, और 37 लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। डिजिटल फीचर्स में 8.8 इंच एलसीडी, कीलेस स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, और रिवर्स मोड शामिल हैं। डीएक्स+ वेरिएंट में रीयल-टाइम ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, और वॉयस अलर्ट्स जैसे स्मार्ट फीचर्स भी हैं। कंपनी 3 साल/30 हजार किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 9 साल/1 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है।