भारत में इस महीने के अंत में होने वाले हजारों एच-1बी वीजा आवेदकों के पूर्व-निर्धारित साक्षात्कार अचानक कई महीनों के लिए स्थगित कर दिए गए हैं, जिसका कारण उनके सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन प्रोफाइल की जांच करना बताया जा रहा है। जिन आवेदकों के वीजा के लिए अगले सप्ताह साक्षात्कार निर्धारित थे, उनमें से कुछ को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों से ईमेल प्राप्त हुए हैं जिसमें उन्हें सूचित किया गया है कि उनके साक्षात्कार अगले वर्ष मई तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। बढ़ी हुई जांच प्रक्रियाओं के मद्देनजर एच-1बी वीजा आवेदकों के निर्धारित साक्षात्कारों को बड़े पैमाने पर रद्द किए जाने से उनके अमेरिका लौटने में काफी देरी होने की आशंका है। साक्षात्कारों का पुनर्निर्धारण उन सभी आवेदकों के लिए किया गया है जिन्हें पहले 15 दिसंबर या उसके बाद के लिए ‘अपॉइंटमेंट’ दिए गए थे। इनमें से अधिकांश पहले से ही भारत में थे और अब नई साक्षात्कार तिथियों के कारण अमेरिका लौटने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके पास अपनी नौकरी के लिए अमेरिका वापस जाने के लिए वैध एच-1बी वीजा नहीं है। उदाहरण के लिए जिन लोगों के साक्षात्कार 15 दिसंबर को निर्धारित थे उन्हें ईमेल भेजकर इसे मार्च में किसी समय के लिए स्थगित कर दिया गया। जिन आवेदकों के साक्षात्कार 19 दिसंबर को निर्धारित थे, उन्हें मई के अंत में नयी तिथियां दी गईं। समझा जा रहा है कि वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच के लिए नए मानदंडों को देखते हुए वीजा आवेदकों की कई अन्य श्रेणियों के साक्षात्कार भी स्थगित किए जा रहे हैं। वीजा साक्षात्कार में देरी से प्रभावित आवेदकों की सटीक संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अपनी पूर्व निर्धारित साक्षात्कार तिथि के आधार पर दूतावास न आएं। कई वीजा आवेदकों ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में आपबीती साझा की। एक आवेदक ने बताया, चेन्नई में मेरी एच-1बी वीजा के लिए 18 दिसंबर को तय अपॉइंटमेंट मंगलवार को बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद रद्द कर दी गई और इसे स्वत: ही 30 अप्रैल, 2026 के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया। ह्यूस्टन स्थित आव्रजन वकील एमिली न्यूमैन ने भारत में एच-1बी वीजा साक्षात्कार रद्द होने की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘वीज़ा बनवाने की प्रक्रिया इस समय किसी जाल से कम नहीं है। अपॉइंटमेंट बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द हो रहे हैं और कई महीनों के लिए आगे बढ़ा दिए जा रहे हैं।’’ उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘इस प्रक्रिया में कोई निश्चितता नहीं है और इससे उन व्यवसायों और कर्मचारियों के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा हो रही हैं जिनका यात्रा करना जरूरी है।’’