यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), ने 4-5 दिसंबर 2025 को ‘डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन में GenAI का एप्लीकेशन’ पर दो दिन की इंटरनेशनल वर्कशॉप को राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) के तहत ऑर्गनाइज किया गया। IEM-UEM ग्रुप की चांसलर प्रो. बनानी चक्रवर्ती ने उद्घाटन भाषण में भविष्य के लिए तैयार शिक्षा के लिए संस्थान के कमिटमेंट पर जोर दिया गया। उनके बाद आईईएम-यूईएम समूह के निदेशक प्रो. (डॉ.) सत्यजीत चक्रवर्ती ने जेनएआई के तेजी से विकास और विभिन्न विषयों में इसके बढ़ते महत्व पर जोर दिया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वी. सरवण कुमार (आईएएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और युवाओं को अगली पीढ़ी के कौशल के साथ सशक्त बनाने वाले प्लेटफॉर्म बनाने के लिए यूईएम जयपुर की सराहना की। गेस्ट-ऑफ-ऑनर सुभाजीत भट्टाचार्य थे। यूईएम जयपुर का नेतृत्व—प्रो. (डॉ.) बिस्वजय चटर्जी, कुलपति; प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार; प्रो. (डॉ.) जी उमा देवी, एसोसिएट डीन (इंजीनियरिंग) और प्रो. (डॉ.) तपस सी, एसोसिएट डीन (रिसर्च) ने स्वागत किया। दूसरे दिन की शुरुआत सेंट लुइस यूनिवर्सिटी के डॉ. पलाश बेरा के एक दिलचस्प सेशन से हुई। डॉ. महिपाल जडेजा द्वारा कंडक्ट किए गए दूसरे सेशन में पार्टिसिपेंट्स को AI-बेस्ड कम्प्यूटेशनल अप्रोच, क्रिटिकल थिंकिंग फ्रेमवर्क और उभरते रिसर्च फ्रंटियर्स की गहरी समझ मिली।