किड्स क्लब सीनियर सैकंडरी स्कूल, मानसरोवर ने अपना 22वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी बैरवा, आईएएस, राजस्थान उच्च शिक्षा आयुक्त थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य सवित्री नायर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘एलीमेंटल’ रही। इसमें स्टूडेंट्स ने पांच तत्व- जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश की महत्ता को प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष मोनीषा सिन्हा पाठक, चेयरमैन डॉ. टीसी पाठक भी उपस्थित रहे और स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।