जीवन में ठान लेने का मतलब है कि आधी जीत आप पहले ही हासिल कर चुके हैं। यह प्रेरक संदेश भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी आनंदवर्धन शुक्ला ने मोशन एजुकेशन के दक्ष कैंपस में आयोजित मेंटल हेल्थ सेशन के दौरान विद्यार्थियों को दिया। इस सत्र में उन्होंने न केवल छात्रों की पढ़ाई और कॅरियर से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के व्यावहारिक उपाय भी साझा किए। मोशन एजुकेशन की ओर से आयोजित यह सत्र विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास का संगम साबित हुआ। आनंदवर्धन ने अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव और जीवन की वास्तविक घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मानसिक मजबूती, समय प्रबंधन और आत्म-अनुशासन सबसे बड़े हथियार हैं। इस दौरान कोटा शहर पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम भी मौजूद थीं। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा-ऐसे सेशन्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र सिर्फ अच्छे अंक ही न लाएं, बल्कि जीवन की हर चुनौती का सामना आत्मविश्वास से कर सकें।