रोटरी क्लब बीकानेर आद्या एवं नगर निगम बीकानेर के संयुक्त प्रयास से राजस्थान में पहली ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ को दो सार्वजनिक स्थलों के पास स्थापित किया गया है। पहली मशीन कोटगेट सब्जी मण्डी के पास, सार्दुल स्कूल के आगे और दूसरी मशीन गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के आगे लगाई गई है। जिसका विधिवत उद्घाटन संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दस रूपये का सिक्का मशीन में डालकर थैला प्राप्त कर किया। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए तथा पॉलीथीन के उपयोग से सडक़ों, नालियों में फैलने वाली गंदगी, पशुओं द्वारा उन्हें निगल लेने से होने वाले नुकसान को देखते हुए हमारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का छोटा सा प्रयास है। महापौर सुशीला कंवर ने कहा की हम अपेक्षा करते हैं कि इस पुनीत कार्य में शहर की जनता सहभागिता निभाते हुए हमारा सहयोग करेगी। रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ पूर्णतया कम्प्यूटराईज मशीन है। मशीन की लागत करीब 39 हजार रुपए की आई है। मशीन के ऊपर डिस्प्ले बोर्ड लगा है, मशीन के दायें तरफ कॉइन बॉक्स में आपको दस का सिक्का डालना पड़ेगा। बांयी और बने बॉक्स से कपड़े का फोल्डिंग बैग बाहर आ जाएगा। इस मशीन में एक बार में सौ थैले उपलब्ध रहेंगे।