TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

02-07-2025

USAID को दी जाने वाली धनराशि में कटौती के कारण दुनिया भर में हो सकती हैं 1.4 करोड़ से अधिक मौतें

  •  अमेरिका की सहायता एजेंसी यूएसएआईडी को दी जाने वाली धनराशि में भारी कटौती के परिणामस्वरूप 2030 तक दुनियाभर में 1.4 करोड़ से अधिक मौतें हो सकती हैं, जिन्हें प्रभावी कार्यक्रमों से रोका जा सकता है। शोध पत्रिका ‘लैंसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। अध्ययन के अनुसार, मरने वालों में से एक तिहाई संख्या पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की हो सकती हैं। अध्ययन में कहा गया है कि कोष में कटौती से दशकों की प्रगति उलट सकती है और कई निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए, अंजाम वैश्विक महामारी या बड़े सशस्त्र संघर्ष के पैमाने के बराबर होगा। मार्च में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मानवीय और विकास सहायता के लिए दुनिया की सबसे बड़ी वित्तपोषण एजेंसी यूएसएआईडी के 83 प्रतिशत कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। स्पेन में बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोध प्रोफेसर और अध्ययन समन्वयक डेविड रसेला ने कहा कि कोष में कटौती से कमजोर आबादी के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो दशकों की प्रगति के अचानक रुकने- या यहां तक कि उलट जाने का खतरा है। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि 2001 से 2021 के बीच, यूएसएआईडी समर्थित कार्यक्रमों के कारण निम्न और मध्यम आय वाले देशों में नौ करोड़ से अधिक मौतें रोकी गईं। इनमें से लगभग एक तिहाई संख्या बच्चों की थी। ब्राजील की ‘फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ बाहिया’ की पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता डेनिएला कैवलकैंटी ने कहा, हमारा विश्लेषण दर्शाता है कि दो दशकों में दुनिया के कुछ सबसे कमजोर क्षेत्रों में जीवन बचाने और स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में यूएसएआईडी का वित्तपोषण एक आवश्यक साधन रहा है। वित्त पोषण में मौजूदा जबरदस्त कटौती के परिणामस्वरूप 2030 तक सभी आयु वर्गों में 1,40,51,750 से अधिक अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं, जिनमें पांच वर्ष से कम आयु के 45,37,157 बच्चे शामिल होंगे।

Share
USAID को दी जाने वाली धनराशि में कटौती के कारण दुनिया भर में हो सकती हैं 1.4 करोड़ से अधिक मौतें

 अमेरिका की सहायता एजेंसी यूएसएआईडी को दी जाने वाली धनराशि में भारी कटौती के परिणामस्वरूप 2030 तक दुनियाभर में 1.4 करोड़ से अधिक मौतें हो सकती हैं, जिन्हें प्रभावी कार्यक्रमों से रोका जा सकता है। शोध पत्रिका ‘लैंसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। अध्ययन के अनुसार, मरने वालों में से एक तिहाई संख्या पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की हो सकती हैं। अध्ययन में कहा गया है कि कोष में कटौती से दशकों की प्रगति उलट सकती है और कई निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए, अंजाम वैश्विक महामारी या बड़े सशस्त्र संघर्ष के पैमाने के बराबर होगा। मार्च में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मानवीय और विकास सहायता के लिए दुनिया की सबसे बड़ी वित्तपोषण एजेंसी यूएसएआईडी के 83 प्रतिशत कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। स्पेन में बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोध प्रोफेसर और अध्ययन समन्वयक डेविड रसेला ने कहा कि कोष में कटौती से कमजोर आबादी के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो दशकों की प्रगति के अचानक रुकने- या यहां तक कि उलट जाने का खतरा है। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि 2001 से 2021 के बीच, यूएसएआईडी समर्थित कार्यक्रमों के कारण निम्न और मध्यम आय वाले देशों में नौ करोड़ से अधिक मौतें रोकी गईं। इनमें से लगभग एक तिहाई संख्या बच्चों की थी। ब्राजील की ‘फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ बाहिया’ की पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता डेनिएला कैवलकैंटी ने कहा, हमारा विश्लेषण दर्शाता है कि दो दशकों में दुनिया के कुछ सबसे कमजोर क्षेत्रों में जीवन बचाने और स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में यूएसएआईडी का वित्तपोषण एक आवश्यक साधन रहा है। वित्त पोषण में मौजूदा जबरदस्त कटौती के परिणामस्वरूप 2030 तक सभी आयु वर्गों में 1,40,51,750 से अधिक अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं, जिनमें पांच वर्ष से कम आयु के 45,37,157 बच्चे शामिल होंगे।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news