जयपुर बेस्ड एडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड के हाल ही में आए एसएमई आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रेस्पॉन्स देखने को मिला है। 1 जुलाई 2025 को बंद हुए कंपनी के 50.69 करोड़ रुपए के एसएमई आईपीओ को कुल 273.08 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ को इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर कैटेगरी में 137.33 गुना, एचएनआई कैटेगरी में 555.79 गुना व रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी में 229.37 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के प्रमोटर चंदन गर्ग के अनुसार एडटेक कंपनी पर जिस प्रकार से निवेशकों ने विश्वास जताया है उस पर कंपनी खरा उतरने का प्रयास करेगी।