ग्राहकी कमजोर होने से से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 50 रूपये प्रति क्विंटल घट गए। उठाव घटने से ग्वार चूरी मे कारोबार ढीला रहा। राजस्थान, गुजरात व हरियाणा की मंडियों में ग्वार की आवक 85000 से बढक़र एक लाख बोरी के लगभग होने तथा गम मिलों की मांग कमज़ोर होने से मंडी में ग्वार के भाव 50 रूपये घटकर 4600/4650 रुपये प्रति किवंटल रह गए। औद्योगिक मांग कमज़ोर होने से ग्वार गम के भाव100रुपए घटकर 8500/8600 रुपए प्रति किवंटल रह गए। पशु आहार वालों की मांग घटने से ग्वार चूरी के भाव 2800/2850 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे।स्टॉकिस्टों की बिकवाली से अहमदाबाद मंडी ग्वार के भाव 50 रूपये घटकर 4550/4600 रूपए प्रति क्विंटल रह गए। गवार गम भी उठाव घटने 100 रुपए घटकर 8500/8600 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। हिसार मंडी में भी मांग कमज़ोर होने से ग्वार के भाव 50 रूपये घटकर 4400/4500 रुपए प्रति कुंतल रह गए। सटोरिया लिवाली घटने से एनसी डीएक्स में ग्वार गम दिसम्बर 8505 से घटकर 8443 रुपए तथा ग्वार 4698 से घटकर 4650 रूपये प्रति कुंतल रह गया।