मुंबई में जियो ड्राइव-इन थियेटर की कहानी आपने सुनी होगी...देखी भी होगा। लेकिन दुबई में दुनिया का पहला ड्राइव थ्रू मॉल बन रहा है। दुबई स्क्वायर नाम का यह ड्राइव-थ्रू मॉल 26 लाख वर्ग मीटर में बन रहा है और तीन साल में तैयार हो जाएगा। एमार प्रोपर्टीज के फाउंडर मोहम्मद अली अलब्बार इस प्रोजेक्ट को बना रहे हैं। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा यह मॉल डाउनटाउन दुबई से तीन गुना बड़ा होगा और इसे अमीरात के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है। इस पर कुल 180 बिलियन अमीराती दीनार (4.4 लाख करोड़ रुपये) का इंवेस्टमेंट होगा। दुबई स्क्वायर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि लोग अपनी गाडिय़ों में बैठकर मॉल के अलग-अलग सेक्शनों में प्रवेश कर सकें और घूमें। मॉल में इलेक्ट्रिक वेहीकल्स के लिए विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। इसे सेल्फ-कंटेंड कम्युनिटी (पूर्ण-सुविधायुक्त टाउनशिप) के रूप में डवलप किया जा रहा है जिसमें रिटेल, डाइनिंग, एंटरटेनमेंट, हॉस्पिटैलिटी और रेजिडेंशियल अपार्टमेंट तक सबकुछ होगा। यह मॉल दुबई क्रीक हार्बर के केंद्र में स्थित है, जो एक बड़े मास्टर प्लान का हिस्सा है। पूरी टाउनशिप में 74 लाख वर्ग मीटर का रेजिडेंशियल स्पेस, पैदल यात्रियों के लिए अनुकूल सडक़ें और 5 लाख वर्ग मीटर का ग्रीन •ाोन शामिल है।