देश की सबसे बड़ी बासमती चावल एक्सपोर्टर केआरबीएल लि. का अप्रेल-जून 2025 क्वार्टर में फाइनेंशियल परफोर्मेंस बेहद मजबूत दर्ज किया गया है। इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू जहां 32 प्रतिशत बढक़र 1584 करोड़ रुपये हो गई वहीं नेट प्रोफिट 74 प्रतिशत बढक़र 151 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी की एक्सपोर्ट सेल्स में इस दौरान 98 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है जबकि डोमेस्टिक रेवेन्यू 15 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का ओपरेटिंग प्रोफिट भी जून 2025 क्वार्टर में 64 प्रतिशत बढक़र 193 करोड़ रुपये रहा व ओपरेटिंग मार्जिन भी 9.8 प्रतिशत से बढक़र 12.2 प्रतिशत हो गया। कंपनी 90 से भी अधिक देशों को एक्सपोर्ट करती है जबकि डोमेस्टिक लेवल पर कंपनी का 850 डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क है। मजबूत परफोर्मेंस के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी रही व बीएसई पर यह 15.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 427 रुपये पर बंद हुए।