महाराष्ट्र के ठाणे बेस्ड के. वी. टॉयज इंडिया लिमिटेड बच्चों के लिए प्लास्टिक-मोल्डेड और मेटल बेस्ड खिलौनों का कॉन्ट्रैक्ट निर्माता और मार्केटर है, जिसका 40.15 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए 8 दिसंबर को ओपन होकर 10 दिसंबर 2025 को बंद होगा। के. वी. टॉयज इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर करण नारंग, प्रमोटर विशाल नारंग, आयुष जैन व नमिता नारंग के अनुसार उनकी कंपनी एजुकेशनल व रिक्रिएशनल सेगमेंट्स में बच्चों के लिए प्लास्टिक-मोल्डेड और मेटल-बेस्ड टॉयज का कॉन्ट्रैक्ट निर्माता व बिक्री के कारोबार में एक्टिव है, जो फ्रिक्शन पावर्ड टॉयज, सॉफ्ट बुलेट गन, एबीएस टॉय, पुलबैक टॉय, बैटरी चालित व इलेक्ट्रॉनिक टॉय, प्रेस-एंड-गो टॉय, डाई-कास्ट मेटल व्हीकल्स, बबल टॉय और डॉल्स और अन्य गेम्स आधारित प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज प्रदान करती है। कंपनी पूरे भारत में 11 विशेष ह्रश्वरू पार्टनर के साथ सहयोग करती है और आलिया और ओलिविया, यस मोटर्स (डाई-कास्ट कार रेंज), फनी बबल्स और थंडर स्ट्राइक (सॉफ्ट बुलेट गन्स) सहित अपने इन-हाउस ब्रांड को भी बढ़ावा देती है और इसकी एसेट-लाइट स्ट्रक्चर, सेंट्रलाइज़्ड क्वालिटी चेक और अच्छी तरह से समन्वित सप्लाई चेन के साथ, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन को सुव्यवस्थित करने में मदद करती है। यह दृष्टिकोण फर्म को स्थिर प्रोडक्ट क्वालिटी बनाए रखते हुए पूरे वर्ष डिमांड को पूरा करने की अनुमति देता है। कंपनी के आईपीओ का साइज 40.15 करोड़ रुपए है और यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 227 से 239 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी का शेयर 15 दिसंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होना संभावित है। लॉट साइज 600 शेयर है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 85.60 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 4.59 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। वहीं अप्रैल-सितंबर 2025 तक कंपनी ने 80.90 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 4.06 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी द्वारा आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि में से 20.92 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने एवं 11.70 करोड़ रुपए का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए सभी या कुछ उधारों का पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान आदि के लिए किया जाएगा। कंपनी ने अपने एसएमई आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए अहमदाबाद बेस्ड U GYR Capital Advisors Pvt.Ltd. को मर्चेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है।