TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

21-07-2025

मजबूत रहा बड़े बैंकों का फाइनेंशियल परफोर्मेंस, HDFC Bank देगा 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर

  •  निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढक़र 18,155 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,174 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढक़र 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर के साथ ही पांच रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा भी की है।  सूचना के अनुसार, बैंक का कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.46 प्रतिशत था। बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान आलोच्य तिमाही में बढक़र 14,442 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,602 करोड़ रुपये था। इसमें 9,000 करोड़ रुपये का अस्थायी प्रावधान भी शामिल है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढक़र 1.4 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.33 प्रतिशत था।

    वहीं निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.9 प्रतिशत बढक़र 13,558 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11,696 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढक़र 12,768 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,059 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बतााया कि उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढक़र 21,635 करोड़ रुपये हो गई, जबकि राजस्व परिचालन को छोडक़र अन्य आय 13.7 प्रतिशत बढक़र 7,264 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का निवल ब्याज मार्जिन जनवरी-मार्च तिमाही तिमाही के 4.41 प्रतिशत से घटकर 4.34 प्रतिशत रह गया। बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में करों को छोडक़र कुल प्रावधान 1,815 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.332 करोड़ रुपये था। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढक़र 1.67 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.15 प्रतिशत था।
Share
मजबूत रहा बड़े बैंकों का फाइनेंशियल परफोर्मेंस, HDFC Bank देगा 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर

 निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढक़र 18,155 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,174 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढक़र 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर के साथ ही पांच रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा भी की है।  सूचना के अनुसार, बैंक का कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.46 प्रतिशत था। बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान आलोच्य तिमाही में बढक़र 14,442 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,602 करोड़ रुपये था। इसमें 9,000 करोड़ रुपये का अस्थायी प्रावधान भी शामिल है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढक़र 1.4 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.33 प्रतिशत था।

वहीं निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.9 प्रतिशत बढक़र 13,558 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11,696 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढक़र 12,768 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,059 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बतााया कि उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढक़र 21,635 करोड़ रुपये हो गई, जबकि राजस्व परिचालन को छोडक़र अन्य आय 13.7 प्रतिशत बढक़र 7,264 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का निवल ब्याज मार्जिन जनवरी-मार्च तिमाही तिमाही के 4.41 प्रतिशत से घटकर 4.34 प्रतिशत रह गया। बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में करों को छोडक़र कुल प्रावधान 1,815 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.332 करोड़ रुपये था। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढक़र 1.67 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.15 प्रतिशत था।

Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news