टीवीएस ने अपाचे आरआर 310 का ओबीडी-2बी एमिशन नॉम्र्स वाला नया अवतार लॉन्च किया है। आप जानते ही हैं टीवीएस की अपाचे सीरीज ने हाल ही अपने 20 साल पूरे किए हैं और इन बीस सालों में इसकी ग्लोबल मार्केट्स में 60 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसे तीन स्टैंडर्ड वेरिएंट और तीन बिल्ट टू ऑर्डर (बीटीओ) कस्टमाइजेशन किट में पेश किया गया है। अपाचे आरआर 310 के नये अवतार में चार मोड ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रे के ऑप्शन दिए गए हैं। इस मोटरसाइकल में रिवर्स-इनक्लाइंड डीओएचसी इंजन लगा है जिससे 38 पीएस पावर और 29 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी ने इसमें सैगमेंट फस्र्ट टर्न बाई टर्न इंडिकेटर और कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के फीचर दिए हैं।
