गत सप्ताह पिग व स्पंज आयरन के भाव तेज हो जाने तथा नई पुरानी स्क्रैप भी बढ़ जाने से सभी फिनिश्ड गुड्स में 500/800 रुपए प्रति टन की तेजी आ गई। आगे खपत को देखते हुए अभी और बाजार तेज लग रहा है। आलोच्य सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पिग व स्पंज आयरन के भाव काफी तेज हो गए। यूएई की वहां से अच्छी लिवाली रही। इसके प्रभाव से स्थानीय लोहा इस्पात बाजारों में भी कच्चे माल के भाव 1000 रुपए बढक़र नई पुरानी स्क्रैप 33500/35500 रुपए प्रति टन हो गई। इंगट व राउंड के भाव भी इसी अनुपात में बढक़र 40500/45500 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंचे। दूसरी ओर रियल एस्टेट में सरिया एंगल चैनल गार्डर की खपत बढ़ गई, जिस कारण कंपनियों ने 800 रुपए बढ़ाकर कामधेनु सरिया 12 एम एम के भाव 58900 रुपए अंबा शक्ति 500 एसडी एवं केवीएस के 59600 रुपए, जय भारत एवं अनमोल के 58300 प्रति टन हो गए। इसके साथ-साथ एंगल भी 500 रुपए बढक़र राना एंगल के भाव 41500 रुपए जीएसटी अतिरिक्त हो गया। इसके अलावा केवीएस एंगल 45500 रुपए, जय भारत अनमोल 45000 रुपए प्रति टन पर जा पहुंचे। बिलट व टीआयरन में भी इसी अनुपात में बढ़त लिए बाजार बंद हुए। एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिया कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठïक के बाहर दर्शाई गई है। (जीएसटी पेड) कामधेनु 8 एमएम (61600) 62400, 10 एमएम (60400) 61200, 12 एमएम (58100) 58900, 16-25 एमएम (59200) 60100, कामधेनु पीएएस-10000 (पीस) (8 एमएम) 363, (10) 556, (12) 784, (16) 1395, (20) 2180, (25 एमएम) 3403, अम्बा शक्ति (500-एसडी) 8 एमएम (61400) 62200, 10 एमएम (59400) 60200, 12-एमएम (58800) 59600, 16-25 एमएम (59600) 60500, 32 एमएम (59000) 59900, अम्बा शक्ति ट्राईकोर (8 एमएम) (61200) 62000, 10 एमएम (59200) 60000, 12-एमएम (58600) 59400, 16-25 एमएम (58800) 59700, 32 एमएम (58400) 59300, केवीएस टीएमटी बार 8-एमएम (61100) 61900, 10 एमएम (58400) 59200, 12-एमएम (58800) 59600, 16-25 एमएम (60300) 61200, 28-32 एमएम (58000) 58900, टीएमटी जयभारत 8 एमएम (59200) 60000, 10 एमएम (59900) 60700, 12 एमएम (57500) 58300, 16-25 एमएम (58600) 59500, अनमोल (500-एसडी) 8 एमएम (61000) 61800।, 10 एमएम (59900) 60700, 12 एमएम (57500) 58300, 16-25 एमएम (59600) 60500, राना एंगल 41500, स्क्रैप पुरानी 33500 रुपए, मैल्टिंग स्क्रैप 35500 रुपए प्रति टन रहे।