गोल्ड-सिल्वर ने एक बार फिर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि एमसीएक्स पर 24 कैरेट गोल्ड 1.34 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया, जबकि सिल्वर पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। खास बात यह है कि गोल्ड-सिल्वर में यह तेजी अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व द्वारा इंटरेस्ट रेट्स घटाने के बाद लगातार दूसरे दिन दिखाई दी। एमसीएक्स पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड शुक्रवार को शाम 5.30 बजे के आसपास अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसमें 2388 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 1,34,857 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करने लगा। ट्रेडिंग के दौरान यह 1,34,966 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि दिन का लो लेवल 1,32,275 रुपए रहा। जबकि सिल्वर शुक्रवार को पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई। इस साल सिल्वर में 121 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर सिल्वर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 2,00,626 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। शुक्रवार शाम 5.30 बजे सिल्वर 1684 रुपए प्रतिकिलो की तेजी के साथ 2,00,950 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।