तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट में लगभग 5.40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। जिनमें रिलायंस की वनतारा से लेकर सलमान खान का फिल्म स्टूडियो, और आईटी, ग्रीन एनर्जी, इंफ्रा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इंफ्रावेव डीसी पाक्र्स ने तेलंगाना में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) और एआई डेटा सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट की बात कही है। इस 1 गीगावॉट के डेटा पार्क पर करीब 7 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होगा। वहीं फार्मा सेक्टर में बायोलॉजिकल ई. वैक्सीन, आरएंडडी और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एवं मैन्युफैक्चरिंग (ष्टष्ठरूह्र) फैसिलिटी पर 3,500 करोड़ के निवेश करेगी। भारत बायोटेक ने 1 हजार करोड़ और ऑरोबिंदो फार्मा कैपेसिटी बढ़ाने पर 2 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट करेगी। ग्रेन्युल्स इंडिया ने भी 1,200 करोड़ के निवेश की बात कही है। जेकेसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने एआई डेटा सेंटर पर 9 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है। वहीं, एजीपी ग्रुप ने 1 गीगावॉट डेटा सेंटर एवं बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम पर 6,750 करोड़ के निवेश की घोषणा की। रिलायंस ग्रुप की वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन यूनिट वनतारा ने तेलंगाना में वल्र्डक्लास वन्यजीव संरक्षण केंद्र और नाइट सफारी स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इसेे भारत के प्रमुख कंजर्वेशन टूरिज्म (संरक्षण-पर्यटन) मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहीं सलमान खान वेंचर्स राज्य में 10 हजार करोड़ से टाउनशिप और फिल्म स्टूडियो बनाएगी।
विनग्रुप: बिग ऑन तेलंगाना : दूसरी ओर वियतनाम के विनग्रुप ने तेलंगाना सरकार के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत मल्टी-सेक्टोरल इकोसिस्टम डवलप करने के लिए 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा। इस योजना में भारत की पहली मास स्केल इलेक्ट्रिक टैक्सी फ्लीट, मोबिलिटी-एज-ए-सर्विस (मास) प्लेटफ़ॉर्म और रियल एस्टेट डवलपमेंट्स शामिल हैं। एमओयू के तहत कंपनी और राज्य सरकार 2500 हेक्टेयर एरिया में स्मार्ट अर्बन डेवलपमेंट, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हेल्थ सर्विसेस, एजुकेशन, टूरिज्म, रिन्यूएबल एनर्जी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे। विनग्रुप का ईवी ब्रांड विनफास्ट भारत में पहले से मौजूद है। कंपनी की ईवी टेक्सी फ्लीट को जीएसएम इन तेलंगाना के माध्यम से संचालित किया जाएगा।