एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 400 रुपये से 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 492 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबारी दिन के अंत में कंपनी के शेयर बीएसई पर 34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 541 रुपये पर बंद हुए। एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 22.19 गुना अभिदान मिला था। एलेनबेरी औद्योगिक गैस, सूखी बर्फ, सिंथेटिक हवा, अग्निशमन गैस, मेडिकल ऑक्सीजन, तरल पेट्रोलियम गैस, वेल्डिंग मिश्रण और विशेष गैस का विनिर्माण एवं आपूर्ति करती है। इसी तरह सिविल निर्माण एवं बुनियादी ढांचा विकास कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य 71 रुपये से 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ व कारोबारी दिन के अंत में यह 33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95 रुपये पर बंद हुआ। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 86 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 119 करोड़ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 67-71 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, 14.26 करोड़ रुपये निर्माण उपकरण व मशीनरी की खरीद के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने की है। वहीं रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड के शेयरों की लिस्ंिटग तुलनात्मक रूप से कमजोर रही क्योंकि 414 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले मंगलवार को इन्होंने बाजार में सपाट शुरुआत की। हालांकि कारोबारी दिन के अंत में शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 434 रुपये पर बंद हुए। कल्पतरु लिमिटेड के आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 2.26 गुना अभिदान मिला था। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 1,590 करोड़ रुपये के नए शेयर का निर्गम है, जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए 387-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किए जाने का प्रस्ताव है।