गत सप्ताह सुरक्षा की दृष्टि से रसायनों पर सख्ती जारी रहने से आपूर्ति कम रही, इधर स्टाक के माल भी एक महीने के अंतराल काफी कट चुके हैं, जिस कारण पारा सहित कॉपर सल्फेट, सोडा ऐश, बोरिक एसिड, सिट्रिक एसिड, टारटरिक एसिड, मेंथा आयल, सोडियम बाइक्रोमेट, फिनाइल गोली, बिरोजा एवं वार्निश के भाव तेज बोले गए। अन्य में स्थिरता रही। गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली के लाल किला पर आत्मघाती हमला होने से सभी तरह के रसायनों व अन्य सामग्री के आवागमन पर सख्ती चल रही है, इस वजह से अधिकतर रसायनों की उत्पादन करने वाली कंपनियों से आपूर्ति घट है। दूसरी ओर खपत वाले उद्योगों की लिवाली चलने से पारा 350 रुपए बढक़र 32000 रुपए प्रति किलो हो गया। सोडा एश भी 100 रुपए बढक़र 1600 रुपए प्रति 50 किलो की ऊंचाई पर जा पहुंचा। इसके अलावा कॉपर सल्फेट भी, कॉपर में आई भारी तेजी के बाद उत्पादन लागत बढ़ जाने से 20 रुपए और बढक़र 300/330 रुपए प्रति किलो हो गया। ग्लिसरीन भी मांग बढऩे से एक रुपए की बढ़त पर 131 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचा। यहां बोरिक एसिड टेक्निकल भी हाजिर माल की कमी से 200 रुपए और बढक़र 7800 रुपए प्रति 50 किलो हो गया। टारटरिक एसिड भी शॉर्ट सप्लाई में 10 रुपए बढक़र 560 रुपए प्रति किलो हो गया। सिट्रिक एसिड भी बुकिंग रेट बढऩे से 100 रुपए बढक़र नीचे वाली क्वालिटी 3800 रुपए प्रति 50 किलो हो गई, जबकि बढिय़ा माल 4400 पर टिके रहे। इधर मेंथॉल की फसल फेल होने एवं पाइप लाइन में माल की कमी से वायदा में सटोरिए लिवाली में आ गए, जिससे चंदौसी में 10 रुपए प्रति किलो की तेजी लिए बाजार बंद हुए। किसानी माल वहां 1050 रुपए बिक गया, जबकि जीएलसी 1100 रुपए बोली गई। इसके प्रभाव से यहां भी 5 रुपए बढक़र मेंथा ऑयल 1115 रुपए, फ्लैट 1215 रुपए एवं बोल्ड क्रिस्टल 1280 रुपए प्रति किलो की ऊंचाई पर जा पहुंचे। सोडियम बाई क्रोमेट भी 100 रुपए बढक़र 8000 रुपए प्रति 50 किलो हो गया, क्योंकि पीछे से ट्रक भाड़े महंगे आ रहे थे। इधर फिनाइल गोली भी हाजिर माल की कमी होने एवं खपत वाले उद्योगों की लिवाली से 100 रुपए बढक़र 6700 रुपए प्रति 50 किलो हो गई। बिरोजा भी उत्तरकाशी से माल कम आने तथा खपत वाले उद्योगों की लिवाली से 50 रुपए बढक़र एन ग्रेड 1950 रुपए, एच ग्रेड 1850 रुपए एवं बी ग्रेड 1650 रुपए प्रति 17 किलो नेट में बिक गया। वार्निस तेल भी हाजिर माल की कमी से 5 रुपए बढक़र 105 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा। अन्य रसायनों में मिला-जुला रख रहा।