सीसीटीवी ·ैमरा, टेली·ॉम नेटवर्·, स्मार्टफोन आदि ·े बाद अब चीन पर सोलर पैनल ·े जरिए जासूसी ·रने ·े आरोप लग रहे हैं। अमेरि·ा से चली इस खबर से भारत ·े भी ·ान खड़े हो जाने चाहिएं क्यों·ि...भारत ·े सोलर एनर्जी सैक्टर में चीन ·ा बड़ा दखल है। रिपोर्ट्स में ·हा गया है ·ि मेड इन चायना सोलर इक्विपमेंट्स में छुपी हुई ·म्यूनि·ेशन डिवाइस पाई गई हैं। यह मामला सामने आने ·े बाद अमेरि·ा ·े एनर्जी डिपार्टमेंट ·ी टीम अब चीनी सोलर इक्विपमेंट्स ·ा नए सिरे से रिस्· असैसमेंट ·र रही है। पावर इनवर्टर नाम ·े इस इक्विपमेंट ·े जरिए सोलर पैनल ·ो ग्रिड से ·नेक्ट ·िया जाता है। इन्हें ईवी, थर्मल पंप और चार्जर में भी इस्तेमाल ·िया जाता है। रिपोर्ट में ·हा गया है ·ि रिमोट एक्सैस और मेंटीनेंस ·े लिए इस्तेमाल होने वाले पावर इंवर्टर ·े जरिए जासूसी रो·ने ·े लिए अमेरि·ा ·ी बिजली ·ंपनियां फायरवॉल लगाती हैं।
ले·िन अमेरि·ी एक्सपर्ट्स ·ो इन पावर इंवर्टर में ऐसी ·म्यूनि·ेशन डिवाइस मिली हैं जिन·ा जि·्र त· प्रॉडक्ट ब्रोशर में नहीं है। चीन ·ी बनी ·ुछ बैटरियों में पिछले महीनों में ·ई सैल्यूलर रेडियो प·ड़े जा चु·े हैं। एक्सपर्ट्स ·ा मानना है ·ि इस तरह ·े ·म्यूनि·ेशन डिवाइस ·े जरिए फायरवॉल ·ो बाईपास ·िया जा स·ता है और ऐसा होता है तो अमेरि·ा ·ी पूरी ग्रिड खतरे में पड़ स·ती है। यदि इन·े जरिए पावर इंवर्टर ·ो दूर बैठे स्विच-ऑफ ·र दिया जाता है या फिर उन·ी सैटिंग बदल दी जाती है तो पावरग्रिड फेल होने ·े साथ ही एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ·ो नु·सान पहुंचाया जा स·ता है। जिससे ग्रिड ·ा ·ंट्रोल है· हो स·ता है और पूरे अमेरि·ा ·ो ब्लै·आउट में डुबोया जा स·ता है। आपने खबर पढ़ी है ·ि स्पेन ·े ·ई इला·ों में पिछले सप्ताह अचान· बिजली गुल हो गई थी और एक्सपटर्््स अब त· इस·ा ·ारण पता नहीं ·र पाए हैं। इससे पहले वर्ष 2015-16 में रूस ·े है·रों ने यू·्रेन ·े ग्रिड ·ो ·ब्जे में ले·र देश ·ो अंधेरे में डुबो दिया था। ऑपरेशन सिंदूर ·े दौरान पा·िस्तान ने दावा ·िया था ·ि उस·े है·रों ·े हमले से भारत ·े 70 परसेंट ग्रिड फेल हो गए हैं। एक्सपर्ट्स ·हते हैं ·ि पावर इंवर्टर में सैल्यूलर डिवाइस मिलने ·ा सीधा अर्थ है ·ि ग्रिड ·ो है· ·रने ·ा जुगाड़ बिल्ट-इन है। अमेरि·ा सर·ार ऐसे मामलों से बचने ·े लिए अब...सॉफ्टवेयर बिल ऑफ मैटीरियल...·ा नया नियम ला रही है जिस·े तहत प्रॉडक्ट ·े साथ ·ंपोनेंट ·ा सोर्स भी बताना होगा। चीन पर इक्विपमेंट्स ·े जरिए जासूसी ·े आरोप लगते रहे हैं और यही ·ारण है ·ि चीन ·ी हुआवे और जेडटीई जैसी ·ंपनियों ·े 5जी टेली·ॉम नेटवर्· ·ा दुनियाभर ·े देशों ने बाय·ॉट ·र दिया था। रिपोर्ट्स ·हती हैं ·ि वर्ष 2022 में पावर इंवर्टर ·ी ग्लोबल सप्लाई में चीन ·ी हुआवे ·ा शेयर 29 परसेंट था। यूरोपियन सोलर मैन्युफैक्चरिंग ·ाउंसिल ने ·हा है ·ि यूरोप में ·म से ·म 200 गीगावॉट ·ी सोलर ·ैपेसिटी में मेड इन चायना पावर इंवर्टर लगे हैं। हाल ही नाटो ·े अधि·ारियों ने ·हा ·ि स्ट्रेटेजि· सैक्टर में निर्भरता से सुरक्षा खतरे में पड़ स·ती है ऐसे में इन सैक्टरों ·ी पहचान ·ी जानी चाहिए। नाटो देशों ·े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर ·ब्जा ·रने ·े लिए चीन बहुत ज्यादा एक्टिव है।