भारत के 11 शहरों में प्रति सप्ताह 185 उड़ानें संचालित करने वाली एतिहाद एयरवेज देश में अपनी वृद्धि को गति देने के लिए प्रीमियम सेवाओं, लक्षित ग्राहकों और रणनीतिक साझेदारियों पर निर्भर है। अबू धाबी स्थित एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत एयरलाइन के लिए शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में से एक है। एतिहाद एयरवेज के ग्लोबल सेल्स और मार्केटिंग उपाध्यक्ष जेवियर अलीजा ने कहा कि अतिरिक्त उड़ानों के माध्यम से विस्तार करने में असमर्थ होने के चलते एयरलाइन भारत में अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए स्मार्ट तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इनमें उच्च-मूल्य वाले यात्रियों को आकर्षित करने के लिए अपने उत्पादों को बेहतर बनाना शामिल है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत अबू धाबी स्थित एयरलाइन कंपनियों के लिए प्रति सप्ताह 50,000 सीटों की सीमा तय है। एयरलाइन अपनी आवंटित क्षमता का 100 प्रतिशत उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में एयरलाइन ‘‘क्षमता संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए साझेदारियों का भी लाभ उठा रही है’’ और उसने अकासा एयर के साथ गठजोड़ किया है, जो अब एतिहाद के सहयोग से चार भारतीय शहरों को अबू धाबी से जोड़ती है।